इजरायल पर ईरान का सबसे बड़ा हमला, 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, रॉकेट अलार्म एक्टिव
ईरान ने आखिरकार इजरायल पर एक साथ सैकड़ों मिसाइलों से मंगलवार रात को हमला कर दिया. इस हमले में इजरायल में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और इजरायली आयरन डोम ने अधिकतर मिसाइलों को हवा में ही बेअसर कर दिया. इजरायली सेना ने कहा कि ईरान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और इसका जवाब समय आने पर दिया जाएगा.
अमेरिका की चेतावनी के बाद ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. बताया जा रहा है कि ईरान ने 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. इजरायली सेना ने बताया कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. अमेरिका ने इस हमले की पहले ही चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ईरानी हमले में कहा जा रहा है कि तेल अवीव में छर्रे लगने से दो लोग घायल हो गए और कुछ अन्य लोगों को भागने के दौरान गिरने से चोटें आई.
No comments