TRAVEL GUIDES

Breaking News

बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर ने पहनी मेवाड़ी पाग, मुजे याद आ रहे हो गाने के पोस्टर लांच पर मुंबई मे बढ़ी मेवाड़ की शान

 उदयपुर में जन्मे फ़िल्म डायरेक्टर आदिज़ इमरान के द्वारा बनाए गए म्यूजिक वीडियो “मुजे याद आ रहे हो” का पोस्टर लांच महानगरी मुंबई में किया गया जिसमे बॉलीवुड के जाने माने गीतकार राशिद ख़ान साहब, हर्ष वीर इंडी व साजिद नाडियाडवाला के भाई यूसुफ़ नाडियाडवाला मौजूद थे वही म्यूजिक वीडियो में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री नफ़ीसा ख़ान फ़िल्म डायरेक्टर अदीज़ इमरान असिस्टेंट डायरेक्टर फैम बॉय समीर और प्रोडूसर अजमत ख़ान मौजूद रहे ।


म्यूजिक वीडियो  में मुख्य भूमिका मेवाड़ के लाड़ले सोशल मीडिया स्टार मोहम्मद हसनेंन ने निभाई है जिनके चाहने वालो की संख्या सोशल मीडिया पर लाखो में है वही गाने के बोल बॉलीवुड लेखक जयेश कटवानी ने लिखे है, ईशान सुथार ने इस गाने का म्यूजिक कंपोज़ किया है तो मेवाड़ के ही रिज़वान ख़ान ने इसमें अपनी जादुई आवाज़ दी है जिसमे मेवाड़ के लोक संगीत की छाप झलकती है । गाने के दर्श्य उदयपुर में एसके स्टूडियो के द्वारा फ़िल्माए गए है गाना जल्द ही हंगामा ओटीटी समेत दुनिया के तमाम म्यूजिक प्लेटफार्म पर सुनने को मिलेगा ।

No comments